When BJP's Sambit Patra sings romantic number song in Election Campaign .With a total of 115 constituencies going to polls the third phase of Lok Sabha elections scheduled to be held on April 23, campaigning has gained momentum. From massive rallies to roadshows, candidates from across party lines are leaving no stone unturned to reach out to voters. On Friday, BJP's candidate for Puri constituency - Sambit Patra sang songs in Telugu to connect with in the constituency.
संबित पात्रा ने जब चुनावी प्रचार के दौरान गया गाना तो देखिए जनता का क्या रहा रिएक्शन | बीजेपी के सबसे मुखर प्रवक्ताओं में शुमार संबित पात्रा के लोकसभा चुनाव 2019 में कई अनोखे और सियासी रंग-रूप देखने को मिल रहे हैं. ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कभी अपने पहनावे, तो कभी गरीबों के घर भोजन करने को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में रहने वाले संबित पात्रा का एक और अनोखा रंग सामने आया है, जिसमें वह एक गाना गाते नजर आ रहे हैं. संबित पात्रा एक प्रोफेशनल सिंगर की तरह स्टेज पर तेलुगू गाना गाते दिख रहे हैं.
#SambitPatra #LokSabhaElection2019 #Puriconstituency